December 8, 2025
Samvidhan Sabha MCQ in Hindi

संविधान सभा के बारे में MCQ (Samvidhan Sabha MCQ)

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi

आज के इस टॉपिक में हम भारतीय राजव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानेगें। ये भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण भाग भी है जहाँ हम भारत के संविधान के बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते है । आगे हम संविधान सभा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य के साथ साथ Samvidhan Sabha MCQ in Hindi बारे में जानते है ।

संविधान सभा का प्रथम दिन (First Day Of Constitutional Assembly)

संविधान सभा की बैठक पहली बार 9 दिसंबर, 1946 को नई दिल्ली में कंस्टिट्यूशन हॉल, जिसे अब संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के रूप में जाना जाता है,में हुई। अग्रिम पंक्ति को सुशोभित करने वालों में पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, आचार्य जे.बी. कृपलानी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सरोजिनी नायडू, श्री हरे-कृष्ण महताब, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, श्री शरत चंद्र बोस, श्री सी. राजगोपालाचारी और श्री एम. आसफ अली शामिल थे। नौ महिलाओं सहित दो सौ सात प्रतिनिधि उपस्थित थे । उद्घाटन सत्र पूर्वाहन 11 बजे आचार्य कृपलानी द्वारा संविधान सभा के अस्थायी सभापति डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के परिचय के साथ आरंभ हुआ। पीठासीन हुए डॉ. सिन्हा ने विभिन्न देशों से प्राप्त सद्भावना संदेशों को पढ़ा। सभापति के उद्घाटन भाषण और उपसभापति के नामनिर्देशन के पश्चात, सदस्यों से औपचारिक रूप से अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। सभी उपस्थित 207 सदस्यों द्वारा अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किए जाने और पंजिका पर हस्ताक्षर किए जाने के उपरांत पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हुई। सभा कक्ष के फर्श से लगभग तीस फुट ऊपर दीर्घाओं में बैठे प्रेस के प्रतिनिधि और आगंतुक इस यादगार घटना के साक्षी बने । आकाशवाणी केन्द्र, दिल्ली ने पूरी कार्यवाही की एक कम्पोजिट साउंड पिक्चर का प्रसारण किया था ।

संविधान के तैयार होने में लगा समय (Samvidhan Sabha ko taiyar hone me laga samay)

संविधान सभा को स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का प्रारूप तैयार करने के अपने ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में लगभग तीन वर्ष (दो वर्ष, ग्यारह माह और अट्ठारह दिन) का समय लगा । इस अवधि के दौरान, इसने कुल 165 दिनों की अवधि में 11 सत्र आयोजित किए। इनमें से 114 दिन संविधान के प्रारूप पर विचार करने में व्यतीत हुए। इसकी संरचना के संबंध में,कैबिनेट मिशन द्वारा अनुशंसित योजना के अनुसार, प्रांतीय विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचन के माध्यम से सदस्यों का चयन किया गया था।

व्यवस्था निम्नानुसार थी:
(i) प्रांतीय विधान सभाओं के माध्यम से 292 सदस्य निर्वाचित किए गए;
(ii) 93 सदस्यों ने भारतीय रियासतों का प्रतिनिधित्व किया; और
(iii) 4 सदस्यों ने मुख्य आयुक्तों के प्रांतों का प्रतिनिधित्व किया । इ
स प्रकार संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या 389 होनी थी। तथापि, 3 जून, 1947 की माउंटबेटन योजना के तहत विभाजन के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के लिए एक अलग संविधान सभा की स्थापना की गई और कुछ प्रांतों के प्रतिनिधि सभा के सदस्य नहीं रहे। । इसके परिणामस्वरूप, संविधान सभा की सदस्य संख्या घटकर 299 रह गई।

संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियाँ और उनके अध्यक्ष

1प्रक्रिया संबंधी नियम समितिराजेन्द्र प्रसाद
2संचालन समितिराजेन्द्र प्रसाद
3वित्त और कर्मचारी समितिराजेन्द्र प्रसाद
4क्रेडेंशियल समितिअल्लादी कृष्णास्वामी अय्यारी
5हाउस कमेटीबी पट्टाभि सीतारामय्या
6व्यापार समिति का आदेशके.एम. मुन्सि
7राष्ट्रीय ध्वज पर तदर्थ समितिराजेन्द्र प्रसाद
8संविधान सभा के कार्यों पर समितिजी.वी. मावलंकर

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi (संविधान सभा Objective Quiz)

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi (संविधान सभा Objective Quiz)

1. संविधान सभा के कुल अधिवेशन भारतीय संविधान के निर्माण काल के दौरान ?

उत्तर ➲ 12

2. संविधान के निर्माण में लगा समय ?

उत्तर ➲ 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन

3. संविधान सभा (constituent Assembly) के संवैधानिक सलाहकार ?

उत्तर ➲ सर बी. एन. राव

4. संविधान सभा (constituent Assembly) ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?

उत्तर ➲ 22 जुलाई, 1947 को 

5. संविधान सभा (constituent Assembly) की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की थी ?

उत्तर ➲ डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (अस्थायी अध्यक्ष) ने 

6. भारत का संविधान स्वीकार किया गया ? 

उत्तर ➲ 26 नवम्बर, 1949 को 

7. भारतीय संविधान पूर्णतः लागू हुआ ?

उत्तर ➲ 26 जनवरी,1950 को 

8. 26 नवंबर 1929 को संविधान अधिनियमित किया गया ?

उत्तर ➲ संविधान सभा द्वारा

9. किस अधिनियम के तहत भारतीयों को भारत के प्रशासन (Administration of India) में भाग लेने का अधिकार प्राप्त हुआ?

उत्तर ➲ चार्टर एक्ट, 1833 द्वारा

10. संविधान सभा (constituent Assembly) के झंडा समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेंद्र प्रसाद

11. संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

12. संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

13. पण्डित नेहरू द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव (objective resolution) संविधान सभा में प्रस्तुत किया गया ?

उत्तर ➲ 13 दिसम्बर, 1946 को

14. प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ सरदार वल्लभभाई पटेल

15. प्रारूप समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. भीमराव अंबेडकर

16. भारतीय विधान परिषद् (Indian Legislative Council) को किस अधिनियम के तहत बजट (Budget) पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई ?

उत्तर ➲ भारत परिषद् अधिनियम, 1892

17. प्रक्रिया नियम समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

18. राज्यों के लिए समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

19. संचालन समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

20. 29 अगस्त, 1947 को किसकी अध्यक्षता में संविधान सभा ने प्रारूप समिति का गठन किया ?

उत्तर ➲ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

21. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष (Permanent Chairman) ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

22. किस प्रेसीडेंसी से डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का निर्वाचन संविधान सभा में हुआ था?

उत्तर ➲ बम्बई प्रेसीडेंसी से

23. केन्द्र में द्वैध शासन व्यवस्था (Diarchy System) किस अधिनियम के द्वारा लागू की गयी थी ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 

24. संविधान सभा (constituent Assembly) की पहली बैठक ?

उत्तर ➲ 9 दिसम्बर, 1946 को

26. मौलिक कर्त्तव्यों (Fundamental Duties) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ रूस के संविधान से

27. द्विसदनीय (Bicameral) केन्द्रीय विधानमण्डल (Legislature) सर्वप्रथम किस अधिनियम द्वारा बनाया गया ?

उत्तर ➲ 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा

28. किस अधिनियम के तहत अखिल भारतीय संघ (All India Union) स्थापित करने का प्रावधान था ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935

29. किस अधिनियम के तहत ब्रिटिश भारत में संघीय शासन (federal government) का प्रावधान था?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 

30. नीति निदेशक तत्वों (Directive Principles of State Policy) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ आयरलैंड 

31. स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत (Principle of Liberty, Equality and Fraternity) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है? 

उत्तर ➲ फ्रांस 

32. रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 द्वारा कब तथा कहाँ सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना की गई थी ?

उत्तर ➲ कलकत्ता में (1774 ई.)

33. न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ संयुक्त राज्य अमेरिका से

34. किस अधिनियम के तहत राष्ट्रपति को अध्यादेश (Ordinance) निर्गत (Issued) करने की शक्ति प्राप्त है ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 से 

35. संवैधानिक संशोधन (Constitutional Amendment) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ दक्षिण अफ्रीका से  

36. आपातकालीन उपबंध (Emergency Provision) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ जर्मनी से 

37. नेहरू द्वारा प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव (objective resolution) संविधान सभा में स्वीकृत हुआ ?

उत्तर ➲ 22 जनवरी, 1947

38. किसके अंतर्गत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था?

उत्तर ➲ कैबिनेट मिशन (1946 ई.) के अंतर्गत

39. संघात्मक व्यवस्था (Federal System) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ कनाडा से

40. समवर्ती सूची (Concurrent List) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ ऑस्ट्रेलिया से 

41. मूल कर्त्तव्यों (Fundamental Duties) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ रूस

42. संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privilege) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ ब्रिटेन 

43. मूल अधिकार (Fundamental Rights) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ संयुक्त राज्य अमेरिका 

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi FAQ –

संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

6 दिसम्बर 1946

संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा के उपाध्यक्ष ?

हरेंद्र कुमार मुखर्जी

संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?

389

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi

1 / 11

भारतीय संविधान सभा (constituent Assembly) के प्रारूप समिति (drafting committee) के अध्यक्ष इनमें से कौन थे?

2 / 11

संविधान सभा (constituent Assembly) की प्रारूप समिति (drafting committee) में अध्यक्ष बी. आर. अम्बेडकर के आलावा अन्य कितने सदस्य थे ?

3 / 11

राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम संविधान सभा (constituent Assembly) ने कब स्वीकार किया ?

4 / 11

संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति (provincial constitution committee) के अध्यक्ष (President) इनमें से कौन थे ?

5 / 11

भारतीय संविधान (Indian Constitution) को इनमें से किसके द्वारा अपनाया गया था ?

6 / 11

 भारतीय संविधान (Indian Constitution) इनमें से किस तिथि को लागू हुआ था ?

7 / 11

भारत की संविधान सभा (Constituent Assembly) के स्थायी अध्यक्ष (President) कौन थे?

8 / 11

भारतीय संविधान (Indian Constitution) को संविधान सभा (constituent Assembly) द्वारा कब (has been adopted) अंगीकृत किया गया ?

9 / 11

भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) इनमे से किसके अंतर्गत हुआ था ?

10 / 11

संविधान सभा (constituent Assembly) को संविधान के निर्माण में कितना समय लगा ?

11 / 11

भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) की स्थापना इनमें से किस वर्ष की गई थी ?

Your score is

The average score is 78%

0%

आशा करते है की आपका इस टॉपिक के संबंध में ज्ञानवर्धन हो पाया होगा साथ ही साथ आप प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सवालों को भी हल कर पायेंगे. इस तरह के और ब्लॉग के लिए मेरे अन्य ब्लॉग पर जाएँ जो परीक्षा उपयोगी है . धन्यवाद

और पढ़ें :-

  • भारत का संवैधानिक विकास पर संक्षित्प टिप्पणी(Bharat ke samvaidhanik vikas per sankshipt tippni):- Click Here

3 thoughts on “संविधान सभा के बारे में MCQ (Samvidhan Sabha MCQ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!